Home हरियाणा HBSE 10th Result 2022: भारती विद्या मंदिर स्कूल किशनगढ़ के 32 विद्यार्थी...

HBSE 10th Result 2022: भारती विद्या मंदिर स्कूल किशनगढ़ के 32 विद्यार्थी मेरिट में और 10 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण

76
0

भारती विद्या मंदिर स्कूल किशनगढ़ (रेवाड़ी) के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के परिणाम में सफलता हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है. विद्यालय के छात्र आशीष यादव ने 491, छात्रा जानवी ने 481 अंक लेकर विद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

 

 

विद्यालय में कुल विद्यार्थी 42 हैं. जिनमें से मेरिट में 32 विद्यार्थी और 10 विद्यार्थी ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस अवसर पर विद्यालय संचालक हंसराज यादव ने परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त की तथा साथ ही स्कूल के सभी अध्यापकगण व विद्यार्थियों को बधाई दी.