पोर्टल पर आवेदन अपलोड न होने की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में एक नागरिक सेवा केन्द्र (सीएससी) तत्काल खोला जाए।
मुख्यमंत्री निवास पर लगे जनता दरबार के दौरान शिकायतें सुनते समय कुछ लोगों ने ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पोर्टल पर आवेदन अपलोड करते समय समस्याएं आ रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर तुरंत एक सीएससी खोला जाए।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आगे से यदि इस प्रकार की समस्या आती है तो सभी दस्तावेजों के साथ यहां पर आएं। मुख्यमंत्री कार्यालय से एक आईटी के जानकार कर्मचारी की डयूटी इसी कार्य के लिए लगाई जाएगी और जो स्वयं शिकायतकर्ता के सामने उसका आवेदन अपलोड करेगा।