डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मशीनीकरण योजना वर्ष 2022-23 के तहत जिन किसानों ने 27 मई 2022 तक कृषि विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन किया था।
वे सभी किसान बुधवार, 8 जून 2022 को अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पंजीकरण, परिवार पहचान पत्र, ट्रैक्टर की वैध आर सी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैक खाता का विवरण, जमीन का विवरण, अनुसूचित जाति से संबंधित किसान एससी जाति प्रमाण-पत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति सहायक कृषि अभियन्ता रेवाड़ी के कार्यालय में जमा करवाएं।
उप कृषि निदेशक डा् बलवंत सहारण ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पूर्ण रूप से आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के आवेदन को स्वीकार करते हुए अनुदान उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि किसान अपने उपरोक्त दस्तावेजों की मूल प्रति भी जांच हेतु साथ लेकर आएं। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता रेवाड़ी कार्यालय के दूरभाष नंबर-01274-221045 पर सम्पर्क कर सकते हैं।