Home हरियाणा हरियाणा को मिली 2366 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

हरियाणा को मिली 2366 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

69
0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा को 2366 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग 997 करोड़ रुपये की लागत से यमुनानगर में बनने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय मेडिकल कॉलेज और लगभग 945 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज कैथल का शिलान्यास किया.

 

प्रधानमंत्री ने खेल बजट में किया इजाफा

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के लिए खेल बजट में इजाफा किया है. 2014 में खेल का बजट 866 करोड़ रुपये था, इसे बढ़ाकर 2022 में 1993 करोड़ रुपये किया है. इसके परिणाम अब साफ नजर आ रहे हैं. ओलंपिक खेलों में 2016 में जहां महज 2 पदक आए थे, वहीं 2021 में 7 पदक आए हैं. इसी तरह पैरालंपिक में 2014 में महज 4 पदक आए थे, जो 2021 में बढ़कर 19 पदक हो गए हैं.उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में 2014 के अंदर 15 मेडल आए थे, जो 2018 में बढ़कर 26 हो गए हैं. इसी तरह एशियाई खेलों में 2014 के अंदर 57 मेडल आए थे, जो 2018 में बढ़कर 70 पदक हो गए हैं.भारत ने पहली बार थामस कप में स्वर्ण पदक जीता है.

central minister

गोरखपुर विद्युत परियोजना की रखी आधारशिला

उन्होंने फतेहाबाद में 2800 मेगावाट की गोरखपुर अनु विद्युत परियोजना के लिए जलापूर्ति चैनल प्रणाली के निर्माण की आधारशिला भी रखी. इस परियोजना पर करीब 394 करोड़ रुपये की लागत आएगी. अमित शाह को धन्यवाद देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि सरकार का प्रयास और विजन राज्य के हर नागरिक को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है. सर्व भवन्तु सुखिन के मंत्र पर काम करना: केंद्र और राज्य सरकारों ने नागरिकों के लिए कई स्वास्थ्य पहल की हैं. हमने राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. अब प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं होगा जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है.

 

 

अब बिजली संकट होगा दूर

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र से हरियाणा में बिजली की पूरी किल्लत दूर हो जाएगी. यह राज्य का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र है. स्वदेशी तकनीक पर आधारित यह प्लांट राज्य के लोगों को 1400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगा. प्लांट के चालू होने से न केवल क्षेत्र के लोगों को बल्कि राज्य के लोगों को भी पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. परमाणु संयंत्र के चालू होने से गांव गोरखपुर की पहचान अंतरराष्ट्रीय मंच पर बनेगी. संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिलने से भी आर्थिक समृद्धि आएगी.

cm khattar