Home रेवाड़ी प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बेचने के आरोपी को गिरफ्तार, 1.50 ग्राम स्मैक बरामद

प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बेचने के आरोपी को गिरफ्तार, 1.50 ग्राम स्मैक बरामद

61
0

जांचकर्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात को गोकल गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला नई आबादी निवासी आदित्य उर्फ आदि नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। आरोपी इसी समय अपनी गली में घूमकर नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है।

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश कार्रवाई कर घर के बाहर से हिरासत में ले लिया। तत्पश्चात ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई तो उसकी जेब में मिली माचिस की 2 डिब्बी को चेक किया तो उसमें नशीला पदार्थ स्मैक के पाउच मिल गए। वजन करने पर यह स्मैक 1.5 ग्राम मिली। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।