एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों के स्थान में परिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र नं0 5 राजकीय कन्या मिडिल स्कूल (सराय स्कूल), दांया कक्ष व मतदान केन्द्र नं0 6 राजकीय कन्या मिडिल स्कूल (सराय स्कूल), मध्य कक्ष, मतदान केन्द्र नं0 7 राजकीय कन्या मिडिल स्कूल (सराय स्कूल), बाया कक्ष, भवन की जर्जर हालत होने की वजह से रा0 कन्या सीनियर सैकेन्डरी स्कूल पश्चिम-2, रा0 कन्या सीनियर सैकेन्डरी स्कूल पश्चिम-3, राजकीय कन्या सीनियर सैकेन्डरी स्कूल पूर्व व वार्ड नं0 8 लोकनिर्माण विश्राम गृह बावल दक्षिण कक्ष, वार्ड से ज्यादा दूरी होने की वजह से अनुसूचित जाति चौपाल, बागवाला मौहल्ला तथा वार्ड नं0 9 पंचायत भवन बावल मे सिविल न्यायालय परिसर बन जाने के कारण आंगनवाडी केन्द्र मौहल्ला घोबीघाट नये केन्द्र बनाये गये हैं।