जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि नवीन यादव S/O प्रकाश चन्द्र निवासी गाँव गोलियाका ने अपनी शिकायत में बताया कि मैं हरियाणा रोडवेज में परिचालक पद पर कार्यरत हूं। मेरी ड्यूटी जिला रेवाड़ी में रेवाड़ी से टांकडी मार्ग पर लगी हुई है। आज 30 मई को बस मे रेवाड़ी बस स्टैंड से सवारी लेकर टांकडी जा रहा था।
समय करीब दिन के 2 बजे बिठवाना सब्जी मण्डी के पास टिकट को लेकर कुछ लड़को से बहस हो गई। वो लड़के टिकट नहीं ले रहे थे। इसी बात को लेकर कुछ लड़को ने मेरे साथ कहासुनी करी, अभद्र व्यवहार और गाली गलोच की और मारपीट करने लग गए। जिनमें एक लड़का जिसका नाम मंजीत है उसने मेरे मुंह पर और सिर मे मुक्के मारे और बाकियों ने मुझे नीचे गिराकर लात- घुसे मारे और बस ड्राईवर बिरेन्द्र ने बस रोककर मुझे छुड़वाया। मौके पर भीड़ इकट्ठे हो गई जिस कारण वे लड़के मुझे जान से मारने की धमकी दी ओर वहां से भाग गए।
पुलिस ने परिचालक नवीन यादव की शिकायत पर मामला दर्ज करके देर शाम मामले में तीन आरोपियों टांकडी निवासी उपेन्द्र, मंजीत उर्फ हिमांशु तथा नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।