Home रेवाड़ी कामयाबी की कहानी : शादी के बाद जॉब के साथ-साथ की यूपीएससी...

कामयाबी की कहानी : शादी के बाद जॉब के साथ-साथ की यूपीएससी की तैयारी, असफलताओं से नहीं मानी हार, लक्ष्य हाँसिल किया

81
0

यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में 345वीं रैंक हाँसिल करने वाली उषा यादव इसका बड़ा उदाहरण है. जिसने परिवार सँभालने के साथ-साथ जॉब भी की और एक माह के बेटे को कुछ समय के लिए अपने से दूर करके तैयारी की. परीक्षा में उषा यादव 4 बार असफल रही, पांचवीं बार इंटरव्यू में रहने के बावजूद उसने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास के बाद आखिकार अपने लक्ष्य को हाँसिल किया.

 

उषा यादव ने कहा कि उसके माइके और ससुराल पक्ष दोनों की तरफ से उसे पूरा सहयोग मिला  और उनके गाँव के ही रहने वाले अभिषेक यादव जिनका वर्ष 2019 में इस परीक्षा में चयन हुआ था उनके मार्गदर्शन से ही ये सफलता मिल पाई है. उषा यादव महेंद्रगढ़ जिले के गांव भाखरी की बेटी हैं जिसकी शादी रेवाड़ी के सेक्टर 3 निवासी रवि यादव से वर्ष 2016 में हुई थी. जिनका साढ़े तीन साल का बेटा है. दोनों पति-पत्नी ने एनआईटी मुरथल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और फिर दोनों की जॉब लग गई।

फिलहाल उषा यादव दिल्ली में बतौर असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर कार्यरत है. उषा ने अपना अनुभव साँझा करते हुए बताया कि जॉब के साथ-साथ उसने तैयारी की. जब परीक्षा पास आई तो कुछ समय के लिए छुट्टी लेकर तैयारी की. सिविल सर्विस की परीक्षा क्वालीफाई करके देश समाज के लिए कुछ करना का उसका सपना था और अब वो सपना पूरा हो पाया है.