Home हरियाणा हरियाणा को मिली एक और सौगात: अब रोहतक से बहादुरगढ़ तक बनेंगे...

हरियाणा को मिली एक और सौगात: अब रोहतक से बहादुरगढ़ तक बनेंगे पांच अंडरपास और सर्विस रोड़

48
0

हाल ही में हरियाणा में एनएचआई ने एक और प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. दिल्ली से डबवाली नेशनल हाईवे नंबर नौ पर बहादुरगढ़ से रोहतक जिले तक पांच नए प्रोजेक्ट जोड़े गए है. इन पांच नए प्रोजेक्ट पर करीब 137 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें बहादुरगढ़ से रोहतक तक ब्लैक स्टॉप बने पांच स्थानों पर अंडरपास और सर्विस रोड बनाए जाएंगे.इन पांचो अंडरपास को इसलिए बनाया जा रहा है ताकि यहाँ से आवागमन के दौरान होने वाले हादसों पर काबू पाया जा सके.

 

गौरतलब है कि सांपला बाईपास कुलताना मोड़ पर आए दिन होने वाले हादसों के चलते कस्बा निवासी काफी समय से सरकार से अंडरपास बनवाने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में भाजपा नेता सतीश नांदल ने भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल को कई बार अगवत कराया और इसके साथ ही एनएचआई को भी पत्र लिखा गया था. मुख्यमंत्री ने भी पिछले दिनों अंडरपास बनवाने की बात कहीं थी.मुख्यमंत्री की हामी के साथ ही अब एनएचआई ने इन पांच गांवों में अंडरपास को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा.

 

 

क्या है हादसों की वजह

सांपला बाईपास कुलताना मार्ग पर एक तरफ कस्बा लगता है तो दूसरी तरफ सभी सरकारी कार्यालय व कॉलेज के अलावा कई गांव लगते हैं. जिससे लोगों का आवागमन यहाँ ज्यादा रहता है. नेशनल हाईवे नौ के दोनों तरफ गांव के अलावा उद्योग भी लगते हैं.जिससे लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है. ऐसे ही रोहद में एक तरफ गांव लगता है तो दूसरी तरफ उद्योग लगे हुए हैं. डोभ भाली बालोर मोड़ व बादली मोड पर भी यहीं स्थित है. सभी प्वाइंटों पर गांव लगते हैं. जिसके चलते इन प्वाइंटों पर करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है.