Home रेवाड़ी रेवाड़ी: खाना खाकर दोस्तों के साथ घुमने गए युवक पर चाकू से...

रेवाड़ी: खाना खाकर दोस्तों के साथ घुमने गए युवक पर चाकू से हमला

63
0

मिली जानकारी के अनुसार,घायल रोहित  रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा की चांद कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है.रोहित और उसके पिता भानाराम दोनों पिकअप गाड़ी चलाते है. बीती रात रोहित 10 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने गया था. तभी उसे रास्ते में चांद कॉलोनी निवासी तनुज व भूप विहार निवासी बिल्ली मिल गए.जिसके बाद तीनों खेतों की तरफ घूमने चले गए. रास्ते में वापस लौटते वक्त मार्डन स्कूल के पास तनुज व बिल्ली ने अचानक उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया.

 

उन्होंने उसके शरीर पर आधा दर्जन वार किए जिसके बाद कुछ लोगों को आते हुए देख कर दोनों मौके से फरार हो गए. रोहित खून से लथपथ सीधे अपने घर पहुंचा तो उसके परिजन उसको देख कर घबरा गए. उसे फौरन रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

 

परिजन उसे रोहतक ले जाने की बजाए रेवाड़ी के ही एक प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. इधर सूचना के बाद अस्पताल पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी तनुज व बिल्ली के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. अभी झगड़े की असली वजह सामने नहीं आ पाई है.