जांचकर्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल ने शहर के मोहल्ला आनंद नगर में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.58 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला आनंद नगर निवासी रंजन उर्फ निरंकारी प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बेचता है। आरोपी इस समय अपनी गली में खड़ा होकर यह नशीला पदार्थ बेच रहा है।
सूचना के पश्चात टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक के पाउच मिले जिनका वजन करने पर उनमें कुल 5.58 ग्राम स्मैक निकली। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उसके खिलाफ शहर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।
दूसरी कार्रवाई में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 3.20 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस टीम शनिवार की रात को गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक शहर के सरकुलर रोड स्थित लियो चौक के पास नशीला पदार्थ बेच रहा है। सूचना के पश्चात कंट्रोल ब्यूरो की टीम मौके पर दबिश कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस ने हुलिया के आधार पर युवक की पहचान की तो आरोपी टीम को देखकर तेज कदमों से जाने लगा।
पुलिस टीम ने आरोपी को पीछा करके पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहल्ला स्वामीवाड़ा निवासी जयदीप उर्फ जोनी बताया। टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास सिल्वर पेपर में लिपटी हुई 3.20 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। ब्यूरो की टीम की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।