शहर के सेक्टर-तीन में एक दुकान से कपड़े लेकर फरार होने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान चांदपुर की ढाणी निवासी प्रवीण डागर के रूप में हुई है.
सेक्टर-तीन स्थित एक दुकानदार रतनलाल ने नवंबर 2018 को थाना में शिकायत देकर कहा था कि एक सफेद रंग की कार में चार युवक उनकी दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए आये थे. युवकों ने करीब 12 हजार रुपये के कपडे खरीदे थे। परंतु चारों युवक बिना पैसे दिए ही कपड़े लेकर कार में फरार हो गए। उन्होंने युवकों का पीछा भी किया था, परंतु पकड़ नहीं पाए थे। दुकानदार रतनलाल उनमे से एक आरोपी प्रवीण डागर को जानता था। माडल टाउन थाना पुलिस ने रतनलाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अभियोगों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी प्रवीण फरार चल रहा था। थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने शुक्रवार की शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।