सीआईए रेवाडी ने DC v/s KKR आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 571900 रुपये व अन्य सामान को बरामद किया है।
सीआईए रेवाडी को सुचना मिली की मनचंदा सोसाइटी के एक फ़्लैट पर IPL मैच पर सट्टा खिलवाने का काम चल रहा है जो यह कार्य ओमप्रकाश उर्फ शम्मी और कर्ण सिंह निवासी मनचंदा सोसाइटी अपने फ़्लैट पर कर रहे है और आज भी अपने घर पर DC v/s KKR आईपीएल, T-20 मैच पर LED चलाकर सट्टा खिला रहे है। इस सुचना पर अमित भाटिया डीएसपी रेवाडी के नेतृत्व में गठित सीआईए रेवाडी की टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर DC v/s KKR आईपीएल, T-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुये 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जा से 571900 रुपये नकद, 12 फोन, एक LED, एक लैपटॉप, 2 कोपी बरामद की है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान कर्ण सिंह और ओमप्रकाश उर्फ शम्मी निवासी मनचंदा सोसाइटी और मोहित निवासी नै आबादी के रुप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.