अक्सर गुम हुआ मोबाइल फोन वापिस नहीं मिला और पुलिस भी मिसिंग रिपोर्ट लिखकर आपना काम पूरा कर देती है । लेकिन अब हरियाणा पुलिस ने मिसिंग मोबाइल फोन को तालाशने के लिए मुहिम शुरू की हुए है । रेवाड़ी पुलिस ने ऐसे सात मोबाइल फोन तालाश कर मोबाइल मालिक को पहुंचाए है जो इस महीने अलग अलग जगहों से गुम हो गए थे ।
आपको बता दें कि इस महीने करीबन 10 मोबाइल फोन की मिसिंग रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी । जिसमें से सात पुलिस ने अपनी साईबर सैल टीम की मदद से तालशने में सफलता हासिल की है । आज डीएसपी ने बरामद हुए सभी फोन उनके मालिकों को सौंप दिए है । पुलिस का कहना है कि अब लगातार उनका ये अभियान जारी रहेगा ।