थाना रामपुरा पुलिस ने लडकी का रास्ता रोककर उसके साथ छेडछाड करने व पहले दर्ज अन्य मामले मे फैसले के लिए दबाब बनाने व जान से मारने कि धमकी देने वाले 2 आरोपियो को पुलिस ने गिरफतार किया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि 28 सितम्बर को शिकायतकर्ता कम्पनी मे नोकरी करके शाम को अपने घर आ रही थी रास्ते मे दो युवको ने उसका रास्ता रोक लिया ओर एक ने गलत नियत से हाथ पकड लिया और पहले से दर्ज अन्य अभियोग मे फैसला करने के लिए दबाब बनाकर जान से मारने की धमकी दि थी. जिस पर थाना रामपुरा मे अभियोग अकिंत किया गया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वीरवार को 2 आरोपियो को गिरफतार किया है।