Home पुलिस बाजार में दो दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड

बाजार में दो दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड

72
0

बाजार में दो दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड

दिवाली का पर्व आने वाला है और उससे पहले व्यापारी पटाके में अच्छा मुनाफा कमाने के चलते पटको को अवैध रूप से ऐसे जगह स्टोर कर रहे है ..जिससे आग लगने से भारी नुक्सान हो सकता है . रेवाड़ी शहर के गुड बाजार में भी ऐसे दो व्यापारियों ने पटाखों को स्टोर किया हुआ था ..जिससे हादसा होने का खतरा बढ़ा हुआ था .. लेकिन आज सीएम फ्लाईंग टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर बाजार की दोनों दुकानों पर छापेमारी की और पटको को कब्जे में लेकर दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है .

आपको बता दें की शहर के गुड बाजार स्थित कृष्ण और सुरेन्द्र नाम के दो व्यापारियों ने सीजनल सामान की दुकानें की हुई है ..जहाँ अन्य सामान के साथ –साथ दोनों दुकानदारों ने अवैध रूप से पटाके ( आतिशबाजी ) रखी हुई थी .. सीएम फ्लाईंग ने सुचना के आधार पर छापेमारी की तो बाजार में हडकंप मच गया …सीएम फ़्लाइंग की दो टीमों ने एक साथ दोनों दुकानों पर छापेमारी की ..जहाँ कृष्ण की दूकान से 39 किलोग्राम पटाके और सुरेन्द्र की दूकान से 348 किलोग्राम पटाके बरामद किये है . टीम ने पटाको को कब्जे में लेकर दोनों व्यापारियों के खिलाफ  थाना शहर में केस दर्ज कराया है .