Home पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत , दहेज़ हत्या का केस दर्ज

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत , दहेज़ हत्या का केस दर्ज

79
0

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत , दहेज़ हत्या का केस दर्ज

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत , दहेज़ हत्या का केस दर्ज

रेवाड़ी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई , परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है , क्योंकि ससुराल पक्ष के लोग दहेज़ के लिए उनकी बेटी को पड़ताड़ित करते थे , और घटना से पहले बेटी की उसकी माँ से फोन पर बात हो रही थी. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पति –सास सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज़ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है .

जानकारी के मुताबिक गाँव रत्नथल की रहने वाली प्रियंका की शादी जनवरी 2017 में नाहड़ के अमित नाम के युवक के साथ की गई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी के समय भी काफी दान दहेज़ दिया था . लेकिन ससुराल पक्ष के लोग लगातार गाडी और पैसे देने की मांग कर रहे थे ..और दहेज़ कम देने की बात कहकर उनकी बेटी को भी टॉर्चर किया जाता था . ईद दौरान लड़की काफी समय अपने मायके में भी रही ..जिसके बाद गाँव कि पंचायत में दोनों पक्षों में सहमति बनाकर लड़की को फिर ससुराल भेज दिया था ..

शनिवार दोपहर लड़की अपनी माँ से बात कर रही थी ..तभी पीछे से गाली –गलोच की आवाज आने से लगी और लड़के के साथ मारपीट की गई तो फोन कट हो गया ..जिसके बाद शाम करीबन चार बजे उनके पास फोन आया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है और शव अपस्ताल में रखा हुआ है.  लड़की के पिता और भाई का कहना है कि लड़की के गले पर और पीठ पर चोट के निशान है ..और उन्हें संदेह है कि लड़की की हत्या की गई है .

वहीं पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर मृतका के पति अमित , सास सहित तीन लोगों पर दहेज़ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है .  पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है. जिसके बाद साफ़ हो पायेगा की ये हत्या है या फिर आत्महत्या !