Home पुलिस मसानी पुल पर सेना के जवान को गन प्वाइंट पर स्कार्पियो सवार...

मसानी पुल पर सेना के जवान को गन प्वाइंट पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लूटा

73
0

मसानी पुल पर सेना के जवान को गन प्वाइंट पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लूटा

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार देर रात भारतीय सेना के जवान से लूटपाट की गई। मसानी पुल के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उनसे सारा सामान छीन लिया। विरोध करने पर पति-पत्नी को मारने की धमकी दी।बदमाशों के फरार होने के बाद जवान ने राहगीर के फोन से पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर दी, लेकिन तब तक बदमाश निकल चुके थे। लेकिन पुलिस ने लूट व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई की है।

पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के गांव निंगानियावास निवासी सैन्य जवान राजेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर उसे दवाई दिलाने के लिए दिल्ली जाने को निकले थे। आगे का शीशा कुछ धुंधला था, जिसे साफ करने के लिए उन्होंने कार हाइवे पर रोकी। वे शीशा साफ कर थे कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उनके पास आकर रुकी। जिसमें से 4-5 युवक तेजी से निकले और उनमें से एक ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। दूसरा बोला, सारी चीजें हमारे हवाले कर दो, नहीं तो दोनों पति-पत्नी की लाश लोगों को मिलेगी।

युवकों को देखकर पत्नी घबरा गई और उसकी तबीयत खराब होने लगी। इस बीच युवकों ने उनका मोबाइल, आधार कार्ड, आर्मी का कार्ड और जेब में रखी 2700 रुपए छीने और फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने खुद को और पत्नी को संभाला व पुलिस को सूचना दी।