Home पुलिस वर्ष 2018 में लिफ्ट देकर युवक से लूटपाट करने के मामले में...

वर्ष 2018 में लिफ्ट देकर युवक से लूटपाट करने के मामले में पांचवा आरोपी गिफ्तार

66
0

वर्ष 2018 में लिफ्ट देकर युवक से लूटपाट करने के मामले में पांचवा आरोपी गिफ्तार

थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने वर्ष-2018 में कार में लिफ्ट देकर युवक से लूटपाट करने के मामले में पांचवे आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के सूरज सिनेमा भिवाड़ी निवासी विपिन उर्फ सीटू उर्फ राहुल उर्फ संदीप के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की गुमीणा निवासी अर्जुन गुरुग्राम में एक कटेरिंग सर्विस में अकाउन्टैंट का काम करता है। 15 जनवरी 2018 को शाम के समय ड्यूटी से अपने घर जा रहा था। रेवाड़ी नाईवाली चौक से घर जाने के लिए एक इको कार में बैठ लिया। जिसमे ड्राईवर समेत चार आदमी पहले ही बैठे हुए थे। रेवाड़ी से निकलते ही पीछे बैठे व्यक्ति ने कट्टा दिखाकर अर्जुन की जेब से 1500/- रूपए, मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड छीन लिए तथा 30000/- रूपए देने के लिए मारने लगे तब अर्जुन ने अपनी कंपनी के अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करके उनके खाते में डलवा दिए।

पुलिस ने अर्जुन की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त पांचवे आरोपी विपिन उर्फ सीटू उर्फ राहुल उर्फ संदीप पुत्र मुकेश कुमार निवासी सूरज सिनेमा भिवंडी जिला अलवर राजस्थान को सोमवार को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करके एक दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी तिहाड़ जेल में किसी अन्य मामले में बंद था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।