Home पुलिस ट्रेक्टर व लेवलर मशीन चोरी करने के मामले मे तीन आरोपियो को...

ट्रेक्टर व लेवलर मशीन चोरी करने के मामले मे तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार –

68
0

थाना धारुहेडा पुलिस ने ट्रेक्टर लेवलर मशीन चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को अदालत से प्रमिशन लेकर 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गाँव जटवास निवासी आसम , राजस्थान के अलवर जिले के गाँव चोमा तिलवाड निवासी साहब खान व रेवाड़ी जिले के गाँव तुर्कियावास निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता अविनाश यादव निवासी फदनी ने पुलिस मे दि हुई अपनी शिकायत मे बतलाया है कि मैने एक ट्रेक्टरमार्का सोनालिका डी.एल. 55 वी-2 नम्बर. एच.आर. 36 ए.जे. 9055 जिसका रंग नीला है जिसका चैसिस न. बी.जैड ए.डी.आर.1013882एस 3 वा इंजन नम्बर 4105 एन.जी.14ए1008863एफ16 ले रखा है। मैने अपना ट्रेक्टर व उसके साथ लेवलर मशीन जोड़कर गत 19 मई को शाम करीब 7 बजे अपने घर के सामने खाली जगह मे खड़ा किया था और मै खाना खाकर अपने घर मे सो गया था ।

अगले दिन 20 मई को सुबह करीब 5/5.30 बजे उठकर मैने अपने ट्रेक्टर व लेवलर मशीन को देखा तो वहां पर नही मिले जिसको मैने अब तक काफी तलाश किया लेकिन मेरा ट्रेक्टर मशीन व लेवलर मशीन नही मिले।

मेरा लेवलर मशीन MATHARV कम्पनी की व पीले रगं की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जांच के दौरान थाना धारुहेडा पुलिस ने मामले मे सलिंप्त 3 उक्त आरोपियो को अदालत से प्रमिशन लेकर 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उक्त आरोपियो के खिलाफ जिला रेवाड़ी मे चोरी के कई मुकद्मे दर्ज है।