केएलपी कॉलेज में एग्जाम देने के लिए आए एक युवक के साथ कार में सवार युवकों ने जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपियों ने युवक को कार से टक्कर भी मार दी। पीड़ित युवक आरोपियों को नहीं जानता है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं घटना का वीडियो भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस को दी शिकायत में जिला के गांव लिसाना निवासी डिम्पी ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे जब वह कॉलेज के समीप खड़ा हुआ था। इसी दौरान वहां दो युवक पहुंचे और आरोपियों ने उसका नाम पूछा तो उसने हामी कर दी। इसके कुछ समय बाद आए आरोपियों ने उस पर डंडों से हमला शुरू कर दिया। इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया तो वहां पर कार लेकर खड़े युवक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
मारपीट होते देख कर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। आरोपियों की कार पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज कर लिया।