Home पुलिस रेवाड़ी: 10 दिन से गायब युवक का शव जोहड़ में मिला

रेवाड़ी: 10 दिन से गायब युवक का शव जोहड़ में मिला

81
0

रेवाड़ी: 10 दिन से गायब युवक का शव जोहड़ में मिला

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव हालुहेड़ा में शनिवार सुबह एक युवक की लाश जोहड़ से बरामद हुई है। मृतक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे थे और वह 10 दिन से घर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। शव बरामद होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

गांव हालुहेड़ा निवासी 20 वर्षीय बीए सेकेंड ईयर का छात्र रोहित 10 अगस्त को घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी हर संभव तलाश की। जगह-जगह मुनादी भी कराई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिर जाटूसाना थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

शनिवार को गांव के जोहड़ के पास काफी दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने कारण जानने की कोशिश की तो जोहड़ में लाश मिली, जिसकी सूचना तुरंत सरपंच को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लाश को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान रोहित के रूप में हुई।

वहीं पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या, इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।