Home पुलिस बावल के गांव अलावलपुर में आकर राजस्थान के दो युवकों ने किए...

बावल के गांव अलावलपुर में आकर राजस्थान के दो युवकों ने किए हवाई फायर, सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज

75
0

बावल के गांव अलावलपुर में आकर राजस्थान के दो युवकों ने किए हवाई फायर, सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज

राजस्थान की सीमा से सटे रेवाड़ी जिले के गांव अलावलपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायर किए। उसके बाद गोली के खाली खोल भी आरोपी युवक खुद ही उठाकर ले गए। बावल थाना पुलिस ने गांव के सरपंच की शिकायत पर फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सरपंच दिनेश कुमार का कहना है कि आरोपियों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की।

गांव अलावलपुर के निर्वतमान सरपंच दिनेश कुमार ने बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रविवार की शाम गांव के शिव मंदिर में मौजूद थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर गांव बिदावास की तरफ से आए राजस्थान के गांव बघाना जाट निवासी रवि व उसके एक साथी ने हवा में फायर किए। उस वक्त गांव का सुभाष भी मौके पर मौजूद था।

हवा में फायर करने के बाद आरोपी मौके से गोली के खाली खोल भी उठाकर ले गए। उन्होंने गांव में गोली चलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 336, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।