थाना कोसली पुलिस ने बैंक कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी करके पैसों का गबन करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव गाह्डा निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि भारतीय स्टैट बैंक कोसली ( रेवाडी ) शाखा प्रबन्धक श्री रमेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दी थी कि भारतीय स्टैट बैंक कोसली शाखा मे 2017 से 2019 के बीच शाखा मे कार्यरत असोसियल अनिल कुमार निवासी गाहड़ा तहसील कनीना जिला महेन्द्रगढ़ ने शाखा से लगभग 3608392/- रूपए का बैंक फ्रॉड किया था।
जिसमे से 2019 में उसने लगभग 25 लाख रूपए बैंक के खाते में वापिस जमा करवा दिए। इसके बाद थाना कोसली पुलिस ने 11 लाख 41 हजार रूपए का फ्रॉड बाकी रहने पर बैंक शाखा प्रबंधक की शिकायत पर अनिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी करके पैसो का गबन करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
जाँच के दौरान थाना कोसली पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।