Home पुलिस हरियाणा पुलिस : हरियाणा पुलिस पर अवैध हिरासत के साथ घी और...

हरियाणा पुलिस : हरियाणा पुलिस पर अवैध हिरासत के साथ घी और सिलाई मशीन की लूट का आरोप

75
0

हरियाणा पुलिस : हरियाणा पुलिस पर अवैध हिरासत के साथ घी और सिलाई मशीन की लूट का आरोप

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हरियाणा पुलिस पर अवैध हिरासत के साथ घी और सिलाई मशीन की लूट का आरोप लगाया गया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार, आईजी रेवाड़ी रेंज और एसपी नूंह को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है।

बता दें कि नूंह निवासी कसम ने एडवोकेट फारुख अब्दुल्ला के माध्यम से हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें याचिकाकर्ता ने बताया है कि वह 29 जून 2021 को दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर में केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जांच सही नहीं हो रही थी। जिसके बाद याची ने याचिका दाखिल करते हुए जांच को जिला पुलिस से कहीं और ट्रांसफर करने की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर जांच रेवाड़ी पुलिस को सौंप दी गई थी। इस आदेश के चलते बदले की भावना से स्थानीय पुलिस की टीम ने घर में छापा मारा और याची के भाई युसूफ व भतीजे खालिद को अवैध तरीके से हिरासत में ले लिया।

इस दौरान पुलिस ने घर में रखा सोना, नकदी और यहां तक की 10 किलो घी और सिलाई मशीन भी लूट ली। याची ने अब दोनों को अवैध हिरासत से छुड़ाने और लूटी गई चीजों को लौटाने का आदेश जारी करने की हाईकोर्ट से अपील की है। हाईकोर्ट ने याचिका पर हरियाणा सरकार सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।