Home पुलिस आंगनबाड़ी में नौकरी व रेलवे स्टेशन पर कैंटीन का ठेका दिलाने के...

आंगनबाड़ी में नौकरी व रेलवे स्टेशन पर कैंटीन का ठेका दिलाने के नाम पर 13.65 लाख की ठगी

91
0

आंगनबाड़ी में नौकरी व रेलवे स्टेशन पर कैंटीन का ठेका दिलाने के नाम पर 13.65 लाख की ठगी

शहर के विजय नगर और गांव लाधूवास निवासी दो लोगों ने खुद को भाजपा नेता बताने वाले माडल टाउन निवासी एक व्यक्ति पर ठगी का आरोप लगाया है। लोगों ने आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने व रेलवे का ठेका दिलाने के नाम पर 13 लाख 65 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल से मिलकर भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

शिकायत में विजय नगर निवासी योगेश कुमार ने कहा है कि कथित भाजपा नेता ने उन्हें झांसा दिया कि वह मुख्यमंत्री से बातचीत करके उनकी पत्नी को आंगनबाड़ी में नौकरी लगवा देंगे। नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख 60 हजार रुपये ले लिए जिसमे एक लाख 19 हजार रुपये अकाउंट में जमा कराए थे तथा 60 लाख रुपये उनकी पत्नी आशा देवी के क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर किए गए थे। बाकि राशि नकद दी गई थी।

वही गांव लाधूवास निवासी हरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि कथित भाजपा नेता ने उनसे रेलवे स्टेशन पर कैंटीन का ठेका दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये ले लिए। इसके अलावा दिल्ली स्टेशन की भी पार्किंग दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ले लिए। उन्होंने कई बार आरोपित से संपर्क किया, लेकिन अब वह फोन नही उठाता। वह कई बार घर पर भी गया , लेकिन वह नहीं मिला। आरोपित द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। जिस व्यक्ति पर आरोप है वह भाजपा नेता नहीं है। उनके पास संगठन में भी कोई पद नहीं है। उसका पार्टी व संगठन का उक्त व्यक्ति से भी कोई लेना देना नहीं है।