रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बुधवार को कैलाशचंद गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मांग की गई कि रोडवेज कर्मचारी से मारपीट करने वाले परमिट बस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी लामबंद हो गए।
बैठक में कर्मचारी नेताओं ने बताया कि अक्सर परमिट बस संचालक रोडवेज बसों के समय पर ही अपनी बसों को लेकर जाते हैं। इस बात को लेकर अक्सर रोडवेज व परमिट बस संचालकों के बीच विवाद होता रहता हैं। बुधवार को भी गांव डहीना के समीप महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी आ रहीं रोडवेज कर्मचारी ने परमिट बस संचालक से समय पर बस ले जाने की बात कहीं।
इसी बात को लेकर परमिट बस संचालकों ने रोडवेज कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना इससे पहले भी काफी बार हो चुकी हैं। लेकिन हर बार पुलिस प्रशासन व रोडवेज विभाग द्वारा उन्हें झूठा आश्वासन दे दिया जाता हैं। अगर इस बार परमिट बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो तालमेल कमेटी की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।