Home पुलिस घर मे घुसकर नगदी, सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी...

घर मे घुसकर नगदी, सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी करने के मामले मे 5 आरोपी गिरफ्तार

47
0

घर मे घुसकर नगदी, सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी करने के मामले मे 5 आरोपी गिरफ्तार

थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने घर मे घुसकर नगदी, सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियो को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला के भोकली निवासी धर्मबीर उर्फ लम्बू, अलवर जिला के दौसौद निवासी नन्दकिशोर, बहरोड के अम्बेडकर निवासी पप्पू, पलवल जिला के लिलवाडी निवासी गिरीराज व पंजाब के मोरमंडी निवासी अर्जुन के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया की भागमल निवासी उत्तम नगर रेवाडी के घर मे दिनांक 19/20 जून कि रात को 6-7 युवको द्वारा उसके घर मे घुसकर कमरे मे रखी हुई संदूको मे से सोने चांदी के आभूषण, घी के डब्बे व 82000/- नगद व अन्य सामान चोरी करने पर शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी।

पुलिस ने जांच मे चोरी करने वाले आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त 5 आरोपियो धर्मबीर उर्फ लम्बू निवासी गांव भोकली जिला भरतपुर, नन्दकिशोर निवासी दौसोद जिला अलवर, पप्पू निवासी अम्बेडकर बहरोड, गिरीराज निवासी लिलवाडी जिला पलवल व अर्जुन निवासी मोरमंडी पंजाब को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।