Home पुलिस युवक पर चाकू से हमला करके घायल करने के मामले में एक...

युवक पर चाकू से हमला करके घायल करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

75
0

युवक पर चाकू से हमला करके घायल करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

थाना बावल पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करके घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव नांगल तेजू निवासी राहुल उर्फ पव्वा के रूप में हुई है।

जाँचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता नितेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी नांगल तेजू ने पुलिस ने शिकायत दी थी कि मैं एक कंपनी में काम करता हूं। गत सोमवार की सांय को मैं अपने घर के सामने खड़ा था। उसी समय राहुल मेरे पास आया तथा उसने कहा कि कम्पनी मे जगह है तो मुझे लगवा दे। मैने कहा अभी कम्पनी मे कोई जगह नही है। इसी बात पर राहलु आवेश मे आ गया तथा उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर मेरे पेट वा कमर पर काफी वार किये। इसके बाद मैं लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया।

मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के व्यक्ति हमारी तरफ आते देख राहुल मुझे जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गया। इसके बाद मुझे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना बावल पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी राहुल उर्फ पव्वा निवासी गाँव नांगल तेजू जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।