Home पुलिस कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार की हालत नाजुक

कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार की हालत नाजुक

102
0

कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार की हालत नाजुक

रेवाड़ी – बावल रोड़ स्थित गाँव करनावास के पास बुधवार रात एक बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया . वहीँ कार सवार मौके से फरार हो गया . फिलहाल घायल का गुरुग्राम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

21 वर्षीय सतपाल बावल का रहने वाला है . जो पीडब्ल्यूडी विभाग में अस्थाई कर्मचारी है. बुधवार रात को वो रेवाड़ी से बावल की तरफ जा रहा था कि उसे एक कार ( फ़ोर्चूनर) ने टक्कर मार दी . जिसके बाद तुरंत घायल को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहाँ घायल की नाजुक हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया .

वहीँ पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है. और फरार कार चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.