रेवाड़ी के बावल उपमंडल के सरकारी कर्मचरियों के साथ हथियार के बल पर लूट करने का मामला सामने आया है . जेई , क्लर्क और ड्राईवर ये तीनों चुनाव की सामग्री लेने के लिए पंचकूला जा रहे थे कि रस्ते में रोहतक हाइवे पर बदमाशों ने तीनों कर्मचारियों से साढ़े 27 हजार रूपए और जेई का फोन लूट लिया .
जेई हरीश चन्द्र , क्लर्क कमल और ड्राईवर बिजेंद्र पीडब्ल्यूडी की गाड़ी टाटा 407 लेकर पंचकूला से चुनाव की सामग्री लेने के लिए निकले थे . जैसे ही रात करीब ढाई बजे वो रोहतक के मकडौली टोल पर पहुँचने वाले थे कि अपाचे बाइक पर सवार होकर आयें तीन बदमाशों ने गाड़ी को रुकवा लिया . जिसके बाद हथियार के बट से चालक पर वार किया तो गाड़ी का शीशा टुटा गया . और फिर बदमाशों ने तीनों कर्मचारियों की जेब से करीबन साढ़े 27 हजार रूपए और जेई का फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए .
वारदात के बाद पीड़ित तीनों कर्मचारी मकडौली टोल पर पहुँचे जहाँ 112 नंबर पुलिस गाडी को सूचित किया गया. फिलहाल रोहतक के अर्बन स्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है . और पुलिस मामले की जाँच कर रही है.