रेवाड़ी में एक नामी व्यापारी के साथ 1.67 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया हैं। ठगी एपल स्टोर दिलाने के नाम पर हुई है । ठगी करने वाला शख्स भी रेवाड़ी का ही रहने वाला है, जो पुलिस में शिकायत पहुंचने के बाद परिवार सहित गायब हैं। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। रेवाड़ी शहर के बारा हजारी निवासी ऋषभ जैन ने बताया कि उन्होंने मॉडल टाउन में मोबाइल शॉप खोली हुई थी। जिसमें उनका एक पार्टनर भी हैं।
शहर के बंजारवाड़ा निवासी दीपक मेहंदीरत्ता उनकी दुकान के साथ-साथ शहर में अन्य शोरूम पर भी एपल के मोबाइल बेचता था। इसी बीच दीपक मेहंदीरत्ता ने ऋषभ के भाई अभिषेक जैन को कहा कि एपल कंपनी में एक बड़े पद पर उनका खास दोस्त कार्यरत हैं। जिसकी अप्रोच से वह रेवाड़ी में उन्हें एपल का स्टोर दिला सकता है। अभिषेक जैन उसकी बातों में आ गया और 16 लाख रुपए सिक्योरिटी के नाम पर एक फर्म के खाते में ट्रांसफर करा दिए। जिसकी एवेज में शातिर दीपक ने कंपनी के फर्जी कागजात भी तैयार कराकर दिए।
बाद में वह धीरे-धीरे कर उससे एक करोड़ से ज्यादा की रकम कभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन व कभी नकद देता रहा। करीब 1 करोड़ 67 लाख रुपए देने के बाद दीपक ने अभिषेक को कहा कि एपल स्टोर के लिए नई दुकान लेनी होगी। अभिषेक ने मॉडल टाउन में ही एक और दुकान ली और पूरा स्टोर तैयार कर दिया। जब उसने दीपक से स्टोर के बारे में पूछा तो कहा कि अमेरिका में लॉकडाउन की वजह से स्टोर खुलने में दिक्कत आ रही हैं।
मार्च 2021 में लॉकडाउन खुलने के बाद स्टोर भी खुल जाएगा। मार्च में भी स्टोर नहीं खुला तो अभिषेक जैन व उसका भाई दोनों दिल्ली में कंपनी के ऑफिस पहुंचे। जहां बताया गया कि जो 16 लाख रुपए उन्होंने सिक्योरिटी के रूप में जमा कराये थे उनके भी दीपक एपल के मोबाइल खरीद कर ले जा चुका है। इतना सुनते ही उनके होश उड़ गए। ऋषभ व अभिषेक ने जब दीपक द्वारा दिए कागजात दिखाये तो पता चला कि ये भी फर्जी हैं।
बाद में अभिषेक जैन ने दीपक से संपर्क किया तो उसने पैसे ही देने से मना कर दिया। अभिषेक के भाई ऋषभ ने इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना में दर्ज कराई। इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी दीपक परिवार सहित फरार हो गया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।