Home पुलिस नशे के सौदागरों से ग्रामीणों में खौफ, एसपी से बोले साहब...

नशे के सौदागरों से ग्रामीणों में खौफ, एसपी से बोले साहब बच्चों को बचा लो

78
0

नशे के सौदागरों से ग्रामीणों  में खौफ, एसपी से बोले साहब बच्चों को बचा लो

हरियाणा में नशे का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. दूध दही का खाना खाने वाले हरियाणा के युवा अब नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे है. जिनके कारण अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. नशे के कारोबार और नशेड़ियों से परेशान रेवाड़ी के जैनाबाद गाँव के ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक से मिलने जिला सचिवालय पहुँचे . जहाँ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाईं कि किसी तरह युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचा लो . साथ ही गाँव के जो युवा नशे की लत में आतंक मचा रहे है . उनपर भी पुलिस शिंकजा कसे .

ग्रामीणों ने डहीना पुलिस चौकी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कियें है. ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के युवा अब नशे के इतने आदि हो चुके है कि वो किसी की बात नहीं सुनते , और बोलने पर मारने की धमकी देते है . जिनके बाद हथियार भी है. और नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराधिक वारदातें भी कर रहे है. जरुरी है की पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लें .

आपको बता दें कि पिछ्ले कुछ समय में हरियाणा में नशे का कारोबार बढ़ा है. और अब गांवों के युवा भी नशे की लत में फंसते जा रहे है. एक दिन पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी इस बारे में बयान देते हुए चिंता जताई थी कि हरियाणा में दंगल और सूरमा जैसे फिल्मे बनती थी . लेकिन अब उड़ता पंजाब जैसा मौहोल बनता जा रहा है. और अब पंचायतों से नशा के सबंधित शिकायतें काफी ज्यादा आ रही है. रेवाड़ी का गाँव जैनाबाद भी उन पंचायतों में से एक है जहाँ ग्रामीण नशे के सौदगरों से परेशान है और डरे हुए है . साथ ही उनको अपने बच्चों की चिंता भी सता रही है.