सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के दिशानिर्देशानुसार अवैध हथियार रखने व बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के खण्डेवला निवासी अमित कुमार उर्फ डैंजर के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की पुलिस 19 मई को गस्त के दौरान मुखबर द्वारा सुचना मिली की सचिन उर्फ मोनू निवासी खरसानकी अवैध हथियार रखता है जो आज अवैध पिस्टल लेकर गांव खरसानकी अपने घर के पास सड़क पर खडा है जिसने सफेद शर्ट रंग की जिन्स पहन रखी है।
पुलिस को मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके गांव खरसानकी मे सचिन के मकान के पास पहुंचे तब मकान के पास सड़क पर मुखबर द्वारा बताये हुये कपड़े पहने नोजवान लड़का खडा दिखाई दिया जिसको शक के आधार पर काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन उर्फ मोनू निवासी खरसानकी थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी बतलाया तथा उसकी तलाशी ली तो उसके पास दो देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुए थे ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा मे आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी सचिन उर्फ मोनू ने पुछताछ मे बतलाया था कि मैने ये हथियार अमित कुमार उर्फ डैंजर निवासी खण्डेवला से खरीदे है। तब पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए बृहस्पतिवार को मामले मे सलिंप्त दूसरे आरोपी अमित कुमार उर्फ डैंजर निवासी खण्डेवला जिला गुरुग्रांम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।