सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के धारूहेड़ा चुंगी मोहल्ला बाल्मिकी बस्ती निवासी आकाश कुमार उर्फ बुढा के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की पुलिस को सुचना मिली की आकाश कुमार उर्फ बुढा निवासी वाल्मिकी बस्ती नजदीक धारूहेड़ा चुंगी रेवाड़ी गांजा बेचता है। जिसने आज अपने घर पर ही प्लास्टिक थैला मे गांजा रख रखा है। पुलिस ने मिली सुचना पर P/SI दिपक, सि0 हरदीप, सि0 विकास, सि0 सत्यपाल व चालक सि0 रमेश कुमार के नेतृत्व मे रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई जगह आकाश के मकान पर पहुंचे तो एक लड़का पुलिस को देखकर हलचल करने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम आकाश उर्फ बुढा निवासी वाल्मिकी बस्ती धारूहेड़ा चूंगी रेवाड़ी बतलाया।
उसके बाद पुलिस ने नियामनुसार उसके मकान कि तलाशी ली तो छत के ऊपर बने चौबारे मे बनी टांड के ऊपर प्लास्टिक थैले मे कुल 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदशुदा गांजा को कब्जे मे लेकर आरोपी आकाश उर्फ बूढा के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।