थाना माडल टाऊन रेवाड़ी पुलिस ने सड़क पर खड़ी Ertiga car को चोरी करके ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के कालाका रोड निवासी मोहित के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता बिजेन्द्र निवासी सोहला जिला महेन्द्रगढ ने अपनी पुलिस मे दि हुई शिकायत मेबताया कि मै विजय नगर रेवाड़ी में रहता हुँ। मैं दिनांक 17 सितम्बर को सायं के समय 6.40 पि.एम के करीब पोसवाल चौक/बाई पास पर गाड़ी न. HR 47E 4286 के बाहर खड़ा था और चाबी गाड़ी के अन्दर लगी हुई थी। उसी समय स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति वहां पर आए ओर एक व्यक्ति स्कूटी पर से उतरा और गाड़ी में बैठा और गाड़ी लेकर भाग गया और दूसरा स्कूटी को लेकर भाग गया । दोनों ने चेहरे पर तोलिया ढक रखा था ।
पुलिस ने सुचना मिलने पर शिकायतकर्ता कि शिकाय़त पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को बरामद करके आरोपी मोहित निवासी कालका रोड रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।