मकड़ौली टोल के पास 3 दिन पहले 16 सितंबर की रात 2:30 बजे रेवाड़ी की बावल नगर पालिका के सरकारी कर्मचारियों से लूटपाट की गई थी। मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान तीनों बदमाशों से हथियार और चोरी बाइक बरामद हुई। पूछताछ में 5 से ज्यादा वारदातें अंजाम देने का खुलासा किया है।
पुरानी आईटीआई स्थित सीआईए वन स्टाफ में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय गोरखपाल राणा ने बताया कि सीआईए टू की दो टीम ने स्टाफ प्रभारी एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में एक आरोपी को राजीव गांधी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स रोड से और अन्य दो को जेएलएन नहर से शक के आधार पर काबू किया गया था। तीनों ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देने की बात कबूली।
आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मीतू निवासी डीघल हाल हनुमान कालोनी, रोहतक शोभराज उर्फ साहिल निवासी सुनारिया कला हाल अजीत कॉलोनी रोहतक व रोहित निवासी दुजाना जिला झज्जर के रूप में हुई। अमित से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। शोभराज से दो कारतूस व रोहित से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी जिस बाइक पर थे, वह भी चोरी की थी।