महेन्द्रगढ़ जिले के गांव धनौंदा के पूर्व सरपंच को बदमाशों ने गोलियां मारने के साथ ही पूर्व सरपंच का एक हाथ भी तेजधार हथियार से काट दिया। महेन्द्रगढ़ सीआईए के अलावा लोकल पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। पूर्व सरपंच का अपराधिक रिकॉर्ड रहा हैं। मर्डर के मामले में अभी हाल ही में वह पैरोल पर बाहर आया था। मृतक की पहचान 35 वर्षीय पूर्व सरपंच विक्रम सिंह धनौंदा के रूप में हुई है। गांव में और रेवाड़ी में उसका एक मकान है।
मंगलवार की रात वह गांव में घर पर गया था। तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर एक दो नहीं, बल्कि कई राउंड फायर कर दिए। इतना ही नहीं तेजधार हथियार से बदमाशों ने उसका एक हाथ भी काट दिया। करीब 8-10 राउंड फायरिंग की आवाज सुनकर विक्रम के परिजन बाहर निकले तो बदमाश मौके से फरार हो गए। विक्रम को गंभीर हालत में रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वर्ष 2016 में हुए पंचायती चुनाव में विक्रम सिंह धनौंदा को सरपंच चुना गया था। चुनावी रंजिश के चलते सरपंच रहते हुए विक्रम ने 11 जून 2016 को सरेआम अपने ही गांव के विनोद उर्फ भाता को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया था। जिस तरह विक्रम सिंह ने विनोद को मारा था उसी तरह से अज्ञात लोगो ने उसको मौत के घाट उतार दिया । विक्रम के ताऊ लाला राम ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।