Home पुलिस दूकानदार की पिटाई का वीडियो वायरल

दूकानदार की पिटाई का वीडियो वायरल

71
0

दूकानदार की पिटाई का वीडियो वायरल

रेवाड़ी में एक दुकानदार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक युवक को लाठी डंडों से पीट रहे है. वायरल वीडियो रेवाड़ी बस स्टैंड के सामने का है. और घायल दूकान संचालक अस्पताल में भर्ती है.

जानकारी के मुताबिक शहर की नई आबादी के रहने वाले शुभम बत्रा ने किराए पर दूकान लेकर बस स्टैंड के सामने मोबाइल की दूकान खोली हुई है। और काम मंदा होने के कारण हर माह का किराया निकालना भी मुश्किल हो रहा है. इसी के चलते उसने संडे को दूकान खोल ली थी.  लेकिन दुसरे दुकानदारों को शुभम के दूकान खोलने से नाराजगी थी. और बताया जा रहा है कि उसी की वजह से उसे कुछ दिन से धमकियां भी मिल रही थीं। बुधवार को वह दुकान खोलने के लिए बस स्टैंड पहुंचा तो दुकान के सामने ही पहले से खड़े 5-6 लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

आपको बता दें कि दूकान के सामने बस स्टैंड में पुलिस चौकी भी है . लेकिन यहाँ हमलवारों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आया और सरेआम युवक की पिटाई कर दी . हैरान करने वाली बात दे कि पुलिस चौकी की नाक के नीचे से घटनाक्रम हुआ और पुलिस बेखबर रही . फिलहाल इस मामले में घायल अस्पताल में भर्ती है. और पुलिस घायल के बयान के बाद आगामी कार्रवाई करने की बात कह रही है.