सम्पूर्ण आनंद के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी जारी कर बताया है कि अत्योंदय केंद्र सेंटर 01 रेवाड़ी मे आज दिन के समय झगड़ा होने पर प्रथम सूचना के आधार पर जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा कार्यवाही करते हुए धारा 147,149,323,427, 325 आईपीसी के रहते मुकदमा थाना मॉडल टाऊन मे दर्ज किया गया है।
थाना माडल टाऊन रेवाड़ी पुलिस द्वारा मुकदमें मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे संलिप्त 4 आरोपियों सत्यपाल उर्फ सुखबीर गाँव बिदावास थाना बावल, महेंद्र शर्मा निवासी गाँव हरजीपुर थाना खोल हाल निवासी भाड़ावास रोड आदर्श नगर रेवाड़ी, दीपक निवासी गाँव बालावास अहीर थाना रामपुरा तथा सुनील कुमार निवासी सैक्टर 01, रेवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
मॉडल टाऊन थाना प्रभारी द्वारा मामले की तफतीश की जा रही है।