Home पुलिस अज्ञात व्यक्ति कार व दो खाली कैन में डीजल डलवाकर बिना पैसे...

अज्ञात व्यक्ति कार व दो खाली कैन में डीजल डलवाकर बिना पैसे दिए फरार

84
0

अज्ञात व्यक्ति कार व दो खाली कैन में डीजल डलवाकर बिना पैसे दिए फरार

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर व्यक्ति ने कार का टैंक फुल कराया और बिना पैसे दिए चला गया। उसने दो खाली कैन में भी डीजल भरवाया था। सेल्समैन पैसे मांगने लगा तो आरोपी ने बिल मांगा। सेल्समैन बिल बनाने लगा तो आरोपी मौके से कार लेकर भाग निकला।

फिलहाल पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर कसौला थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

पेट्रोल पंप पर हुई इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि सेल्समैन पहले कार की पिछली सीट पर रखी कैन में डीजल डालता है और फिर कार की टंकी फुल करता है। उसके बाद जैसे ही सेल्समैन मशीन पर बिल निकालने के लिए मुड़ता है, उसी समय कार चालक भाग निकलता  हैं। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।