Home पुलिस मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

62
0

मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना खोल पुलिस ने मन्दिर से एम्पलीफायर चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान जिला रेवाड़ी के गांव पाली निवासी प्रदीप सोनी के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता रतनलाल पुत्र श्री तुलाराम गाव मामडीया ठेठर ने पुलिस मे अपनी दी हुई शिकायत मे बताया की गत 23/24 की मध्य रात्री को बाथरुम करने घर से बाहर आया जो देखा की मन्दिर का गेट खुला पड़ा है और एक आदमी मुझे मन्दिर मे दिखाई दिया मैने जाकर देखा तो मन्दिर के गल्ले का ताला रोड़ से तोड़ रहा था। जिसको मैने काबु करने कि कोशिश कि परन्तु वह छुटाकर भाग गया। उस युवक का नाम प्रदीप कुमार  निवासी पाली था। तब शोर सुनकर राहुल पुत्र श्री कृष्ण कुमार नम्बरदार मोके पर आ गया। हमने मन्दिर मे आकर देखा तो मंदिर का एम्पलीफायर नही मिला तथा ताला टुटा हुआ मिला।

पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे आरोपी प्रदीप सोनी उर्फ ढिल्लू निवासी पाली जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।