Home पुलिस रेवाड़ी में बेखौफ बदमाश : हाइवे पर लिफ्ट लेना और देना खतरनाक

रेवाड़ी में बेखौफ बदमाश : हाइवे पर लिफ्ट लेना और देना खतरनाक

65
0

रेवाड़ी में बेखौफ बदमाश : हाइवे पर लिफ्ट लेना और देना खतरनाक

दिल्ली जयपुर हाईवे पर आए दिन अपराधिक वारदातें सामने आ रही है । जहां लिफ्ट देकर या लिफ्ट लेकर बदमाश लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। 24 सितंबर की रात को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है । जहां दीपक नाम के एक युवक के साथ बदमाशों ने लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने दीपक के हाथ पर चाकू से वार करके घायल भी कर दिया । इस मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है ।

पुलिस में दी शिकायत में डूंगरवास निवासी दीपक ने बताया कि वह बिलासपुर स्थित निजी कंपनी में काम करता है। 24 सितंबर को ड्यूटी खत्म करके वह घर की तरफ निकला था । जहां बिलासपुर से एक ट्रक में लिफ्ट लेकर वह धारूहेड़ा तक पहुंचा , जिसके बाद धारूहेड़ा से एक बाइक पर सवार दो युवकों से उसने लिफ्ट ली और जैसे ही वह धारूहेड़ा से मसानी की तरफ चलें तो मसानी बैराज के पास बदमाशों ने बाइक रोक चाकू की नोक पर उससे पैसे निकालने को कहा , जब उसने इनकार किया तो चाकू से उसके हाथ पर वार किया गया। जिसके बाद उसकी जेब में रखे ₹200 और मोबाइल फोन बदमाशों ने छीन लिया, साथ ही डराकर फोनपे का पासवर्ड भी बदमाशों ने पूछ लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। फिर जैसे तैसे पीड़ित ने अपने भाई को फोन किया और घायल दीपक को रेवाड़ी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दीपक के बयान के आधार पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है ।

यहां आपको बता दें कि हाईवे पर इसी तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। कभी लिफ्ट देखकर तो कभी लिफ्ट लेकर बदमाश लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं । 3 दिन पहले एक इसी तरीके की घटना सामने आई थी जहां जयपुर के व्यापारी को कार में लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें लिफ्ट लेने या देने से पहले सावधानी जरूर बरते ।