थाना रोहड़ाई पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के दिशानिर्देशानुसार अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को 20 पेटी अवैध शराब सहित काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान रेवाड़ी जिला के गुरावडा निवासी मुकेश कुमार उर्फ प्रवीन के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की पुलिस को सुचना मिली की मुकेश उर्फ प्रवीन जाति ब्रहाम्ण निवासी गुरावडा जो गावं मे अवैध शराब बेचने का काम करता है जो आज गाँव से बाहर NH-71 रोड के साथ बिशनदास मन्दिर के पीछे जहां पर गड्डे वगैरा पानी के तालाब बने हुऐ है उन गड्डो मे देशी शराब की पेटिंया गड्डो मे छुपाकर रखी है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पहुंचे तो वहां पर गड्डो से एक शक्स शराब निकलकर तेज तेज कदमो से गाँव की तरफ भागने लगा तब पुलिस ने उस शक्स को काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मुकेश कुमार उर्फ प्रवीन जाति ब्रहाम्ण निवासी गुरावडा बतलाया। वहां पर उसके कब्जे मे रखी हुई 20 पेटी शराब मिली ।
पुलिस ने शराब के बारे मे लाईसैंस मंगा तो वह पेश नही कर सका। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे मे लेकर आरोपी मुकेश कुमार के खिलाफ थाना रोहड़ाई मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मुकेश कुमार उर्फ प्रवीन जाति ब्रहाम्ण निवासी गुरावडा को गिरफतार कर लिया है।