मिली जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के गांव ढाना निवासी हुक्मदीन का करीब 1 माह पहले रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने दस्तावेज नहीं होने पर चालान कर दिया था। चालान का जुर्माना काफी मोटा था। चालान के जुर्माने से बचने के लिए उसने रेवाड़ी RTA द्वारा जारी एक फर्जी लाइसेंस तैयार कराया और फिर चालान भरने पहुंचे गया ।मंगलवार को वह रेवाड़ी के जगन गेट पुलिस चौकी स्थित ब्रांच में चालान भरने के लिए आया था। फार्म भरने के साथ ही उसने अपना एक लाइसेंस भी पेश किया। चालानिंग ब्रांच के ऑपरेटर सिपाही प्रदीप को उस पर शक हो गया। उसने तुरंत उसके लाइसेंस को ऑनलाइन मोटर परिवहन साइट पर चेक किया।
उसमें लाइसेंस पर लगी हुक्मदीन की फोटो की जगह किसी और की नजर आई। साथ ही लाइसेंस पर पता व अन्य जानकारी भी बिल्कुल अलग मिली। सिपाही प्रदीप ने तुरंत चौकी में मौजूद स्टाफ को बुलाया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा कर दिया। उसके बाद सिपाही प्रदीप ने चौकी में आरोपी हुक्मदीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जगन गेट चौकी पुलिस ने आरोपी हुक्मदीन के खिलाफ धारा 420, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया है।