Home पुलिस नाबालिक लड़की को घर से भगाकर ले जाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की को घर से भगाकर ले जाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

67
0

नाबालिक लड़की को घर से भगाकर ले जाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

थाना कोसली पुलिस ने नाबालिक लड़की को घर से भगाकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला रोहतक के गांव काहनौर निवासी प्रविन के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की कोसली थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी शिकायत मे बताया की मेरी 17 वर्षीय लड़की  22 सितम्बर को रात्री को बिना बताए घर से कही चली गई या मेरी लड़की को किसी अन्जान व्यक्ति ने कही छुपा रखा है।

पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे नाबालिक लड़की का पता लगाकर लड़की को बरामद करके वारसान के हवाले कि गई है तथा मामले मे सलिंप्त आरोपी प्रविन निवासी काहनौर जिला रोहतक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।