Home पुलिस दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गन प्वाइंट पर कंपनी कर्मचारी से लूट

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गन प्वाइंट पर कंपनी कर्मचारी से लूट

91
0

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गन प्वाइंट पर कंपनी कर्मचारी से लूट

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने एक कंपनी कर्मचारी से लूटपाट की। कार सवारों ने कर्मचारी को पहले अपनी गाड़ी में गुरुग्राम तक छोड़ने की बात कहकर बैठाया और फिर कुछ दूर जाने पर गन प्वाइंट पर उससे सबकुछ लूट लिया।

उत्तराखंड के नई टिहरी के माल रोड़ निवासी उदित असवाल दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहते हैं। उदित धारूहेड़ा के सोहना रोड़ स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं। मंगलवार की रात वह ड्यूटी करके वापस गुरुग्राम जाने के लिए धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर खड़े थे। तभी एक सफेद रंग की वैगनार आकर उनके पास रुकी, जिसमें चार लोग पहले से बैठे हुए थे। कार चालक ने उदित से पूछा कि कहा जाना है। उदित ने गुरुग्राम जाने की बात की तो चालक बोला, वह भी सवारी लेकर गुरुग्राम ही जा रहा है।

चालक के इतना कहते ही उदित गाड़ी में सवार हो गया। उसके बाद 2 किलो मीटर आगे हीरो कंपनी के ऑफिस के सामने बदमाशों ने यूटर्न ले लिया। उदित को उसी वक्त अनहोनी होने का आभास हो गया। उसने विरोध किया तो पीछे बैठे दोनों बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, क्रेडिट व डेबिट कार्ड छीन लिया। उसके बाद बदमाशों ने उदित से जबरन उसके एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछा।

फिर अलग-अलग एटीएम बूथ से उसके खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए। देर रात बदमाश उदित को गुरुग्राम की सीमा में मन्नत होटल के पास छोड़कर फरार हो गए। उदित ने किसी की मदद से पुलिस को सूचना दी। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।