Home पुलिस सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने नशीला पदार्थ सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने नशीला पदार्थ सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

72
0

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने नशीला पदार्थ सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गांजा सहित गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 115 ग्रांम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान जिला हिसार के गांव किरोड़ी निवासी सुमित हाल निवासी आदर्श नगर बिजली घर रेवाड़ी के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि सीआईए रेवाड़ी पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली की सुमित निवासी गाँव किरोड़ी थाना अग्रोहा जिला हिसार हाल किराएदार न्यु आर्दश नगर बिजली घर रेवाड़ी जो अपनी खाली दुकान मे रखी टेबल की दराज मे मादक प्रदार्थ गांजा रखकर बेच रहा है।

पुलिस ने मिली सुचना पर P/SI दीपक कुमार  सि0 भुपेन्द्र ,EHC प्रवीण सि0 सत्यपाल के नेतृत्व मे रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई जगह पहुंचे तो वहां पर एक लड़का पुलिस पार्टी को देखकर हलचल करने लगा व दुकान से भागने की कोशिश करने लगा तब पुलिस ने उस लड़के को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम  सुमित निवासी गाँव किरोड़ी थाना अग्रोहा जिला हिसार हाल किराएदार न्यु आर्दश नगर पुराना बिजली घर कतोपुर रेवाड़ी बताया ।

उसके बाद नियमानुसार दुकान मे रखी टेबल की तलाशी ली तो वहां पर 115 ग्रांम गांजा बरामद हुआ। सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने बरामदा गांजा को कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है।