Home पुलिस घर से मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

घर से मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

68
0

घर से मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला सिरसा के गांव नटार निवासी संदिप उर्फ दिप्पी के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता शोभित अरोड़ा निवासी बंजारवाडा ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया की 08 मार्च को मेरे घर में ऱखा हुआ मोबाईल फोन किसी ने चोरी कर लिया है।

पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे मोबाईल फोन चोरी करने वाले आरोपी का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त आरोपी संदीप उर्फ दिप्पी निवासी नटार जिला सिरसा को अदालत से प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस  कर लिया है।