Home पुलिस आकेड़ा में महिला की तेहरवीं के वक्त दो पक्षों में झगड़ा

आकेड़ा में महिला की तेहरवीं के वक्त दो पक्षों में झगड़ा

70
0

आकेड़ा में महिला की तेहरवीं के वक्त दो पक्षों में झगड़ा

आकेड़ा में एक महिला की तेहरवीं के वक्त दो पक्षों में आपसी झगड़ा हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवानी के गांव पूर्णपुरा निवासी राममेहर ने पुलिस को दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बहन रानी की शादी आकेड़ा निवासी भरत सिंह पुत्र रोहताश के साथ हुई थी। उनकी बहन पिछले दस माह से बीमार थी तथा बीमारी के कारण 29 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई।

4 अक्टूबर को वह रानी की तेरहवीं पर आकेड़ा आए थे। यहां पर रोहताश, विशाल, भरत सिंह, चंदगीराम व महेंद्रगढ़ के गांव धनौंदा निवासी प्रकाश ने उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की। दूसरी ओर, गांव आकेड़ा निवासी रोहताश ने कहा है कि 4 अक्टूबर को उनकी पुत्रवधू रानी की तेरहवीं थी। रानी के मायका से भी करीब 30 लोग आए हुए थे। रानी के भाई राममेहर, राजू, निवास, दरिया व अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने भरत सिंह, विशाल, कुशाल, पत्नी सावित्री व बहन धनपती के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।